मंदसौर। संविधान बचाओ यात्रा लेकर भीम आर्मी संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण आज मंदसौर जिले में आ रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद सुवासरा पहुंच चुके हैं। यहां नगर में पैदल मार्च के बाद वाहनो के काफिले के साथ सितामऊ, कयामपुर, नाहरगढ़, नापाखेड़ा, बुढा के रास्ते होते हुए पिपलियामंडी पहुंचेंगे। पिपलिया मंडी में आज़ाद एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे।