उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी कालिदास साहित्य के साथ-साथ संस्कृत नाट्यविधा में निरन्तर कार्य करते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि देश की एकमात्र संस्था कालिदास संस्कृत अकादमी है जो संस्कृत नाटकों का मंचन अत्यधिक रूप से करते हुए देवभाषा को आगे बढ़ाने में अग्रसर है। संस्कृत नाट्य समारोह के शुभारम्भ अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो बालकृष्ण शर्मा, पूर्व कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय ने यह विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति के संरक्षण में मध्य प्रदेश का महत्त्वपूर्ण योगदान है। यह सुखद सहयोग है की महाकवि कालिदास ने उज्जैनी में संस्कृत नाटकों का प्रणयन किया था। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो विजय कुमार मैनन कुलपति महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ सन्तोष पण्ड्या, उपनिदेशक, डॉ योगेश्वरी फिरोजिया तथा कार्यक्रम प्रभारी अनिल बारोड़ ने किया। स्वागत भाषण डॉ सन्तोष पण्ड्या ने दिया एवं आभार डॉ योगेश्वरी फिरोजिया ने माना। तत्पश्चात यथार्थ सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, उज्जैन द्वारा प्रकाश देशमुख के निर्देशन में महाकवि भास विरचित कर्णभारम् की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसे दर्शकों द्वारा मुक्तकण्ठ से सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन पांखुरी वक्त जोशी ने किया।