उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरूवार को नवनिर्मित अमूल डेयरी प्लांट का अवलोकन किया। मंत्री डॉ यादव ने प्लांट में लगे संयंत्रों का निरीक्षण किया तथा प्रोडक्शन युनिट का जायजा लिया। इस दौरान प्लांट के प्रभारी अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि उक्त प्लांट का आने वाले समय में शीघ्र ही लोकार्पण किया जाना है।