गुना। सेवा भारती की गुना शाखा के तत्वाधान में लायंस नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें लायंस नेत्र चिकित्सालय की टीम केशव शर्मा ऑप्टोमेट्रिक ऋषि भार्गव एवम शिवनारायण सेन नेत्र सहायक द्वारा 50 रोगियों के नेत्र प्रशिक्षण कर उपचार किया गया एवं 06 मोतियाबिंद के लिए मरीजों को चिन्हित कर लायंस नेत्र चिकित्सालय रेफर किया गया। इन मरीजों को लायंस नेत्र चिकित्सालय तक लाना एवम लेजाना बिल्कुल निशुल्क है लायंस नेत्र चिकित्सालय पर भर्ती मरीजों के भोजन, बिस्तर, लेंस, चश्मा, आदि निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी द्वारा 120 रोगियों का निशुल्क उपचार किया गया एवम दबाई वितरित की गई गर्भवती महिला को आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया। 25 रोगियों के ब्लड प्रेशर 20 रोगियों की डायबिटीज की जांच की गई।