BREAKING NEWS
BIG NEWS : राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस और क्रेटा.. <<     KHABAR : नो तारीख को होने वाली वर्ष की चतुर्थ नेशनल.. <<     KHABAR : शासन की मंशा अनुरुप 01 दिसंबर को एड्स.. <<     KHABAR : नगर परिषद रामपुरा के कार्यालय में हुई.. <<     KHABAR : कलेक्टर गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर आगामी.. <<     BIG NEWS : पुलिस थाना शामगढ की चौकी चंदवासा को.. <<     NEWS : यूनिटी स्पोर्ट्स क्लब, मोर्निंग फुटबाल.. <<     KHABAR : 1 दिसम्बर को होगी मतगणना के लिये नियुक्त.. <<     KHABAR : एक लाख रुपये से अधिक के बकायादारों को.. <<     KHABAR : माध्यमिक विद्यालय छोटी कसरावद के प्रधान.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम लेवड़ा और बघाना का सोनू.. <<     KHABAR : शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर.. <<     KHABAR : श्वानों का आतंक जारी, राष्ट्रीय पक्षी मोर.. <<     BIG NEWS : मौसम विभाग की चेतावनी, एमपी में फिर होगी.. <<     KHABAR : कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य विभाग ने किया.. <<     REPORT : मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत.. <<     GOOD NEWS : तलाक लेने आई महिला का बसा घर, पुलिस.. <<     KHABAR : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर.. <<     BREAKING: राजधानी में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में.. <<     KHABAR : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
September 22, 2023, 3:42 pm
KHABAR : पात्रताधारी हितग्राही को गैस सिलेण्डर रिफलिंग 450 में, ऑन लाइन पंजीयन एक से, कलेक्टर ने तैयारियों का जायजा लिया, पढ़े खबर 

Share On:-

विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने गुरूवार को जिले के ऐसे हितग्राही जिन्हें घरेलू गैस सिलेण्डर की रिफलिंग 450 रूपए में उपलब्ध कराई जानी है इसके लिए क्रियान्वित व्यवस्था के तहत ऑन लाइन पंजीयन अनिवार्य है इत्यादि के अलावा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टेªट कार्यालय के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस बैठक मंे जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर अनिल डामोर के अलावा संयुक्त कलेक्टर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें जबकि अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।
बैठक मंे बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की ऐसी हितग्राही महिलाएं जिनके स्वंय के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन 14.2 किलोग्राम का है उन्हें एक सितम्बर से सिलेण्डर रिफलिंग 450 रूपए मंे प्रदाय किया जाना है योजना के केवल 14.2 किलोग्राम गैस सिलेण्डर कनेक्शनधारियों पर लागू होगी। उक्त योजना का लाभ गैस रिफलिंग किए जाने पर प्राप्त होगा एवं प्रतिमाह अधिकतम केवल एक रिफलिंग पर अनुदान मिलेगा।
हितग्राहियों के पंजीयन व्यवस्था के संबंध में बतलाया गया कि पात्रतानुसार सभी महिलाओं का पंजीयन किया जाना अनिवार्य है पंजीयन के लिंक की जानकारी देते हुए बताया गया कि पंजीयन सभी लाड़ली बहना केन्द्रोे पर किया जाएगा। हितग्राहियों को जो दस्तावेंज लेकर आना होगा उनमें गैस कनेक्शन कज्यूमर नम्बर एवं एलपीजी गैस कनेक्शन आईडी और आवेदिका के सदस्य समग्र आईडी शामिल है।
बैठक में पोर्टल पर पंजीयन करने की प्रक्रिया कि प्रायोगिक जानकारी दी गई इसके अलावा उपरोक्त कार्य से संबंधित अनेक जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के साथ-साथ सहकारिता समितियों के अमले के द्वारा सहयोगप्रद किया जाएगा। वहीं ग्रामीण विकास विभाग का अमला पूर्व से ही इन कार्यो का सम्पादन कर रहा हैै।
बैठक में बताया गया कि 450 रूपए गैस सब्सिडी हेतु जिले में पंजीयन कार्य जारी है अब तक 3108 हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जिसमें जनपद पंचायत क्रमशः बासौदा में 262, ग्यारसपुर में 93, कुरवाई में 613, लटेरी में 1539, नटेरन में 227, सिरोंज में चार व विदिशा मंे 278 के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है जबकि निकाय क्षेत्रांतर्गत बासौदा में 14, सिरोंज में सात, विदिशा में दो, कुरवाई में एक तथा लटेरी में 65 और शमशाबाद नगर परिषद में चार हितग्राहियों के द्वारा पंजीयन कराया गया है।


 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE