BREAKING NEWS
KHABAR : भव्य शोभायात्रा के साथ हुई कुचबंदिया.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : परमार्थ देव के आयोजन की तैयारी के लिए मई.. <<     KHABAR : मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच वालों कब जागोगे, समाजसेवी किशोर.. <<     KHABAR : सेवा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिले में भयानक सड़क हादसा, जब बाइक पर बैठकर.. <<     KHABAR : मनासा के श्री नृसिंह मंदिर पर धूमधाम से.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : मंदसौर जिले के 12 अस्पतालों में वृद्धजन.. <<     REPORT : साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं मतगणना.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच के जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर में.. <<     KHABAR : कुकड़ेश्वर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<     BIG NEWS : देश के गृह मंत्री अमित शाह की चेतावनी के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
May 10, 2024, 1:45 pm
KHABAR : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत चौथे चरण का मतदान 13 को, पीजी कालेज में 12 मई की सुबह होगा मतदान दलों को सामग्री का वितरण, पढ़े खबर 

Share On:-

खरगोन । लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के चार विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा तथा खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र बड़वाह एवं भीकनगांव में चुनाव कराने गठित मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 12 मई की सुबह 05 बजे पीजी कालेज खरगोन से होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में मतदान सामग्री वितरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।    

पीजी कॉलेज खरगोन से 12 मई को प्रातः 05 बजे से मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। अतः मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दलों को सुबह 04 बजे स्थल पर पहुंचना होगा। मतदान दल के कर्मचारियों को 11 मई की रात में रूकने के लिए शिव शक्ति गार्डन एवं सीता मंगल भवन खरगोन में व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के समय आकस्मिक सहायता के लिए मेडिकल टीम के दो काउंटर बनाएं जा रहे और दो एम्बुलेंस पीजी कॉलेज में रहेंगी।    

मतदान सामग्री के वितरण के लिये तैनात सभी कर्मचारियों को 12 मई की सुबह 04 बजे वितरण स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। इसी समय स्ट्रांगरूम भी खोला जायेगा और ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनें निकाली जायेंगी। 12 मई को ही मतदान दलों का तृतीय रेंडमाईजेशन होगा जिसमें निर्धारित होगा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए तय मतदान दलों में से कौन कौन सदस्य किस मतदान केन्द्र पर मतदान कराने जायेंगें। द्वितीय रेंडमाईजेशन में मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्र आबंटित किया गया था।    

खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बड़वाह एवं भीकनगांव के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण पीजी कालेज खरगोन के मुख्य सड़क की ओर वाले भाग से किया जायेगा। जबकि खरगोन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण पीजी कालेज खरगोन के पीछे की ओर वाले ग्राउंड से किया जायेगा। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को ले जाने वाली बसें पीजी कालेज के गेट नंबर-02 के सामने से रवाना होंगी। शेष पांच विधानसभा क्षेत्र भीकनगांव, महेश्वर, कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा के मतदान दलों को ले जाने वाली बसें कृषि उपज मंडी खरगोन के प्रांगण से रवाना होंगी।                 

मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 काउंटर बनाये गये हैं। प्रत्येक काउंटर से 25-25 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा। मतदान सामग्री वितरण के प्रत्येक काउंटर पर तीन टेबल लगाई गई हैं, जिसमें मतदान दलों को एक टेबल से ईव्हीएम, दूसरे टेबल से लिफाफे व अन्य दस्तावेज तथा तीसरे टेबल से अन्य सामग्री का वितरण होगा। मतदान के उपरांत जब मतदान दल वापस पीजी कालेज खरगोन पहुंचेंगें तो सामग्री प्राप्ती की तरह ही सामग्री वापसी की भी व्यवस्था रहेगी और मतदान दलों को अपने निर्धारित काउंटर पर ही ईव्हीएम व अन्य सामग्री जमा करना होगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE