भवानी मंडी। दिनांक 12 सितंबर को भवानी मंडी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुराडिया भर्ता में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कंप्यूटर शिक्षक रवि जजावरा ने बताया कि विद्यार्थियों ने बेहद उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित बेहद सुंदर एवं सृजनात्मक पोस्टर बनाए गए। पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। वोटिंग के आधार पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा पारितोषिक प्रदान किया गया तथा विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की शपथ ली गई।