नीमच। शहर में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल-ढाबों पर छापेमारी की। बस स्टैंड के पीछे स्थित बिग बॉस जायका हांडी ढाबे से शराब की खाली बोतलें और गिलास बरामद हुए। शराब पीते मिले लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए। ढाबा संचालक राजेश चावला पर मामला दर्ज किया गया।
छावनी रोड स्थित होटल अशोका के काउंटर से 12 पाव देशी प्लेन शराब बरामद हुई। होटल मालिक अशोक अहीर के खिलाफ कार्रवाई की गई। मनासा रोड स्थित लाजवाब ढाबे पर ग्राहकों के लिए शराब पीने की व्यवस्था मिली। यहां से एक बोतल में आधी शराब बरामद हुई। ढाबा संचालक मनीष भास्कर पर केस दर्ज किया गया।
महू रोड स्थित पेंटर का ढाबा, राजाजी ढाबा और लावेला ढाबे की जांच में कुछ नहीं मिला। 28 मई 2025 को की गई इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) और 36 के तहत तीन मामले दर्ज किए गए। जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि होटल-ढाबों पर शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।