मनासा। मनासा-मंदसौर मार्ग पर शेषपुर फंटे के समीप दरगाह के सामने रविवार दोपहर 2 बजे करीब अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति से चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी।
घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गोविंद पिता मांगू गोस्वामी उम्र 50 वर्ष निवासी रिछा बादरी घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अज्ञात वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की जानकारी मनासा थाना 108 एंबुलेंस को दी।
सूचना मिलते ही थाना 108 एंबुलेंस पायलट पंकज मालवीय व ईएमटी लक्ष्मीनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार कर घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया बताया जा रहा है। घटना में उक्त व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।