चित्तौड़गढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) चित्तौड़गढ़ ने डूंगला क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महिला स्वयं सहायता समूह में संविदा पर कार्यरत ममता माली को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ममता माली को डूंगला से चित्तौड़गढ़ लेकर रवाना हुई, जहां आगे की पूछताछ और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार ममता माली पर किसी योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा।