नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं एस.डी.ओ.पी. मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा पुलिस टीम की मदद से दिनांक 29.05.2025 को दिन में एवं 30.05.2025 की रात में सूने घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-
प्रकरण क्रमांक 178/2025
धारा 331(4), 305(ं) बी.एन.एस.
फरियादीर- गणेश पिता राजमल तंबोली, उम्र 34 वर्ष, निवासी तंबोली मोहल्ला, कुकड़ेश्वर।
फरियादी ने रिपोर्ट किया कि वह अपने परिवार सहित खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु गया था और घर में ताला लगाकर गया था। वापसी पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी में रखे चांदी के आभूषण एवं अन्य कीमती सामान (कुल अनुमानित कीमत ₹50,000) चोरी हो गए हैं।
प्रकरण क्रमांक 179/2025
धारा 331(3), 305 बी.एन.एस.
फरियादी- गोपाल पिता समरथलाल कछावा, उम्र 62 वर्ष, निवासी ब्राह्मण मोहल्ला, कुकड़ेश्वर।
फरियादी ने बताया कि दिनांक 29.05.2025 को वह अपने परिवार सहित खेत गया हुआ था। शाम को लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम चोरी हो गई है। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत ₹85,000 है।
जांच व गिरफ्तारी-
उक्त दोनों अपराधों में अज्ञात चोर की तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदेही नरेंद्र उर्फ छोटू पिता श्यामदास बैरागी, उम्र 49 वर्ष, निवासी चंपा बाजार, कुकड़ेश्वर को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि वह सूने घरों की पहले रेकी करता है और मौका पाकर ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी करता है। आरोपी की निशानदेही पर दोनों प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बरामद कर लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मनासा में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
जप्तशुदा मशरूका विवरण-
अपराध क्रमांक 178/2025 में-
चांदी के पायजेब, चांदी की बिछिया (सेट सहित), अनुमानित कीमत ₹50,000
अपराध क्रमांक 179/2025 में-
चांदी के पायजेब, मोहनमाला के सोने के मोती, चांदी का कंदोरा, चांदी की बिछिया, चांदी का आकड़िया, अनुमानित कीमत ₹70,000
सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार कलमोदिया, प्रधान आरक्षक अंकित सिंह चौहान, आरक्षक ईश्वरलाल चौहान, जीवनराम गुर्जर एवं अंकित जोशी सहित थाना कुकड़ेश्वर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।