नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अपराध समीक्षा बैठकों एवं पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के कुशल नेतृत्व में नीमच सिटी पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
थाना नीमच सिटी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक पुरुष व एक महिला तीन बैगों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर भादवामाता-जवासा रोड से होकर बस पकड़ने के इरादे से जाने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर जवासा पुलिस सहायता केंद्र की टीम द्वारा सोंधिया धर्मशाला के पास, आम रोड, भादवामाता पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी-
- रवि पिता रामा वाल्मिकी, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिठनपुरा, थाना ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा)
- सुमन उर्फ पूनम पिता रामा वाल्मिकी, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिठनपुरा, थाना ऐलनाबाद, जिला सिरसा (हरियाणा)
जप्त सामग्री-
- तीन बैगों में कुल 60 किलो 230 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, अनुमानित कीमत ₹1,20,000/-
दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। साथ ही, डोडाचूरा के स्रोत एवं नेटवर्क की जानकारी हेतु पूछताछ जारी है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी विकास पटेल एवं नीमच सिटी पुलिस टीम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।