उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में रेफ्रिजरेटर वाशिंग मशीन के स्पेयर पार्टस की दुकान पर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शटर की कुंदी तोड़कर गल्ले में रखे करीब 1,26,000 लेकर चोर फरार हो गया थाना पुलिस पहुंची और जांच शुरू की है आरोपी चोर का एक सीसीटीवी फुटेज भी आते हुवे और समान लेकर जाते हुवे का सामने आया है।
उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के पास में टावर चौक पर स्थित एक बिल्डिंग में संचालित रॉयल रेफ्रिजरेटर पार्ट्स की दुकान में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है यहां पर चोर सुबह 4ः00 बजे करीब आता है और शटर में लगे ताले की कुंडी को काटकर वारदात को अंजाम देता है खास बात यह है कि चोर ने दुकान में से कोई भी सामान नहीं चुराया। केवल चोर ने गल्ले में रखे 1 लाख 26 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब आसपास के लोग ऑफिस पहुंचे तब चोरी होने की जानकारी दुकान संचालक को दी गई जिसके बाद दुकान संचालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच शुरू करवाई। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी सुबह 4ः00 बजे चोरी की वारदात करने के लिए आते हुए दिखाई दे रहा है वही चोरी करने के बाद हाथ में वह कुछ सामान लेते हुए भी दिखाई दे रहा है पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।