नीमच। सिंगोली पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बिना नंबर की सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार से 180 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी जावद निकिता सिंह के मार्गदर्शन में, सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक भुरालाल भाबर के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने 6 जून की मध्य रात्रि को गश्त और नाकाबंदी के दौरान सिंगोली-बेगूं आम रोड अन्हेड फंटा पर बिना नंबर की संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में कार से काले रंग के 11 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 180 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-
- सुभाष विश्नोई, पिता मांगीलाल विश्नोई, उम्र 26 वर्ष, निवासी विष्णु नगर, थाना लूनी, जिला जोधपुर (राजस्थान)
- रामप्रताप विश्नोई, पिता सोगाराम विश्नोई, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम भाटेलाई पुरोहितान, थाना बालेसर, जिला जोधपुर (राजस्थान)
दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई चेन और स्रोतों के संबंध में पूछताछ जारी है।
जप्त संपत्ति का विवरण-
- 180 किलोग्राम डोडाचूरा (अनुमानित कीमत 18,00,000)
- बिना नंबर की विटारा ब्रेजा कार (अनुमानित कीमत 3,00,000)
- एक आईफोन व दो टेक्नो स्पार्क मोबाइल (अनुमानित कीमत 70,000)
इस उल्लेखनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी भुरालाल भाबर और उनकी टीम की सराहना की जा रही है।