नीमच। सावन माह की तृतीया तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक, हरियाली तीज का पावन पर्व नीमच के सीआरपीएफ सीटीसी मेन्स क्लब में बड़े ही हर्षाेल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। रजनी दत्ता के प्रेरणादायक नेतृत्व में आयोजित इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और भारतीय संस्कृति की अनुपम छटा देखने को मिली। हरियाली तीज पर आयोजित मनोरंजक प्रतियोगिताओं ने समां बांध दिया। उत्सव की शुरुआत 25 जुलाई को विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताओं के साथ हुई, जिन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं का मन मोह लिया।मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए हाथों पर सुंदर मेहंदी डिज़ाइन बनाए।फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी पाक कला का हुनर दिखाया। वेजिटेबल ज्वेलरी प्रतियोगिता में इस प्रतियोगिता में सब्जियों और प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके आकर्षक आभूषण बनाए गए। 26 जुलाई को मुख्य तीज सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया। उत्सव का एक और आकर्षण मटकी रेस रही, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सीटीसी, सीआरपीएफ और अन्य संस्थानों की महिला सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महिलाओं ने मेन्स क्लब में लगे पारंपरिक झूलों का भी भरपूर आनंद लिया, जो तीज के त्योहार का एक अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में रजनी दत्ता के साथ आशा सूद,मितुल ठाकुर, निम्मी गुप्ता, डॉ. वंदना भटनागर, कविता पंचाल,स्नेहलता, हिमागनी त्रिवेदी, संगीता शर्मा, रिंकू राठौर आदि मौजूद रही।