नीमच। विजया मित्र मंडल द्वारा आयोजित 23वीं पैदल कावड़ यात्रा आज धूमधाम से नीमच से नीलकंठ महादेव, बोरखेड़ी तक संपन्न हुई। बैंड-बाजे और भक्तिमय भजनों के साथ निकली इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी कावड़ों को देशभक्ति के विभिन्न स्वरूपों में सजाया था।सुबह नीमच के बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में अमृत जल पूजन के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। लक्ष्मी मंगल वेयर हाउस पर निःशुल्क स्वल्पाहार वितरण की व्यवस्था भी की गई थी। नीलकंठ महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ किया गया, जिसके बाद शिव भजन संध्या और महाप्रसादी का आयोजन हुआ। आरती के साथ यात्रा का विश्राम और विसर्जन हुआ। यह 23वीं कावड़ यात्रा विगत 22 वर्षों से चली आ रही परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें शिवभक्तों ने अपनी अटूट श्रद्धा का प्रदर्शन किया।