धनेरिया कला। गांव के चमत्कारी भैसा श्री माताजी मंदिर परिसर में शिव-पार्वती मंदिर की भव्य स्थापना का पांच दिवसीय आयोजन विधि-विधानपूर्वक प्रारंभ हो गया है। यह आयोजन पंडित आचार्य मोहनलाल जी मेहता शास्त्री एवं आचार्य गोविंद मेहता (बिसलवास कला) के सान्निध्य में हो रहा है। आयोजन में पंडित रविंद्र शर्मा, पंडित प्रीतम मेहता, पंडित अभिषेक शर्मा, और पंडित गोविंद जोशी द्वारा मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किए जा रहे हैं।
कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ-
आज दिनांक 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को आयोजन की शुरुआत गांव की महिलाओं और पुरुषों द्वारा निकाली गई शोभायात्रा और कलश यात्रा के साथ हुई। माताजी मंदिर परिसर में पहले से ही गणेश जी एवं बालाजी मंदिर विराजमान हैं। अब इसी श्रृंखला में शिव-पार्वती सपरिवार की मूर्तियां भी प्रतिष्ठित की जाएंगी।
नागपंचमी को मूर्ति प्रतिष्ठा का विशेष कार्यक्रम-
दिनांक 29 जुलाई 2025 (नागपंचमी) को विशेष महा-अभिषेक, प्राण-प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं महाआरती का आयोजन होगा। मंदिर प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त प्रातः 11:30 बजे निर्धारित किया गया है।
समर्पित स्मृति एवं सहयोग-
मंदिर की स्थापना स्वर्गीय हीरालाल पटेल एवं स्वर्गीय दाखीबाई की स्मृति में उनके सुपुत्र लक्ष्मीनारायण पटेल, प्रभुलाल एडवोकेट के छोटे भ्राता देवीलाल पटेल, नंदलाल अहीर, राधेश्याम अहीर, कैलाश चौधरी, मानकचंद अहीर, बंटी अहीर, लोकेश अजमेरा, विक्रम धनगर, गोपाल सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही है।
ग्रामीणों में उल्लास का माहौल-
पूरे आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह और श्रद्धा का वातावरण है। मंदिर स्थापना के इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु सहभागिता निभा रहे हैं।