मनासा। सावन माह के तीसरे सोमवार को मनासा नगर के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। ऐसे में हर किसी ने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जल दूध पंचामृत आदि से अभिषेक कर भगवान को प्रिय बिल्व पत्र और धतुरा चढ़ाया। वहीं दोपहर 3 बजे से मनासा नगर के मंशापूर्ण महादेव मंदिर से बाबा भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार कर रथ में विराजकर जयकारों के साथ नगर भ्रमण पर निकले।नगर में जगह-जगह शाही सवारी का भक्तों द्वारा फूलों से स्वागत किया गया साथ ही नगर में लोगों ने भगवान के दर्शन लाभ लिए भक्तों द्वारा नगर में कई स्थानों पर शाही सवारी में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।भगवान की शाही सवारी में स्वान धारी जिसमें कृष्ण-राधा,शिव-पार्वती, शिव नंदी,भूत प्रेत आदि की वेशभूषा में सजे धजे सॉन्ग धरी नाचते झूमते रहे थे।वही सुंदर ढंग से ताशा पार्टी भी अपना पूरा करतब दिखा रही थी। जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की गई।नगर भ्रमण कर सवारी पुनः मंशा मंशापूर्ण महादेव पहुंची। जहां भगवान की महाआरती आयोजित कर प्रसादी वितरण किया गया।