देवास। आज मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर देवास के शुक्रवारिया हाट क्षेत्र में स्थित नागेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन करने पहुंचे। बारिशों की रिमझिम के बावजूद भी यहां पर भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे और नाग देवता की पूजा अर्चना कर दर्शन किए। मंदिर पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन समय का मंदिर है यहां पर भक्त नाग पंचमी पर बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचते हैं।यहां पर मान्यता है कि जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी होती है इसके चलते भगवान नाग देवता के दर्शन करने यहां पर बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचते हैं।नाग पंचमी के दिन यहां पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है।दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज नाग पंचमी के पावन पर्व बाबा नागेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है सभी को नाग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं।