सनावद। नाग पंचमी का पर्व पारंपरिक उत्साह व भक्ति भाव के साथ शहर के नाग मंदिरों में मनाया गया। सुबह से ही नाग मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली। नगर के प्राचीन अंजन टेकरी स्थित नाग मंदिर, चौतन्य नाग मंदिर, बस स्टैंड स्थित नाग मंदिर चोली के भीलट देव मंदिर, कोर्ट के पास सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फूलों के साथ सजाया गया जगह-जगह हवन पूजन व भंडारे के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। चौतन्य नाग मंदिर के महंत कानू नागोबा ने बताया कि बीते 32 वर्षों से लगातार नाग पंचमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भक्तों के द्वारा किया जा रहा है चौतन्य नाग मंदिर अति प्राचीन नाग मंदिर है। बस स्टैंड स्थित नाग मंदिर के पुजारी सौरभ जोशी ने बताया कि नाग पंचमी के एक दिन पूर्व बाबा की महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। वहीं आज शाम को बाबा का महाश्रगार किया जाएगा एवं रात्रि में भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा।