शाजापुर। मणि समिति के अध्यक्ष रमेश पाटीदार ने बताया कि आने वाली 4 तारीख सोमवार को कावड़ यात्रा निकलना है। उसे संबंध में मणि पर बैठक दूसरी बार संपन्न हुई जिसमें सभी बैठक में उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से से निर्णय लिया गया कि 4 तारीख चतुर सोमवार के दिन समस्त क्षेत्र वासियों ग्राम वासी मां पार्वती देहरी घाट से जल लेकर गणेशपुर खरदौन से होते हुए ग्राम खोकरा कला के प्रमुख मार्ग से होते हुए बाबा नीलकंठ महादेव को सभी कावड़ियों द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा कावड़ यात्रा में डीजे ढोल नगाड़े बैंड व बाबा केदारनाथ की झांकी बाबा महाकालेश्वर की झांकी देखने को मिलेगी जिसमें सभी ने आश्वासन दिया कि तन मन धन देकर इस महाकाल के पुनीत कार्य को सफल बनाएंगे साथ युवाओं की टोली द्वारा मार्केट में लगी लगाकर कावड़ यात्रा की तैयारी के रूप में मार्केट सजा दिया है इस मौके ग्राम के वरिष्ठ नागरिक व सभी युवा साथी उपस्थित रहे।