नीमच। शहर में आज सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर नीमच के आराध्य, राजा श्री किलेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकालेगी। उज्जैन के महाकाल की तर्ज़ पर निकलने वाली इस सवारी में जनसैलाब उमड़ेगा।
युवा समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा गंगानगर के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य आयोजन की शुरुआत शाम 4 बजे होगी। उल्लेखनीय है कि किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर को कोलकाता से मंगाए गए 101 क्विंटल फूलों से विशेष रूप से सजाया गया है।
भगवान भोलेनाथ को एक विशेष रूप से श्रृंगारित शाही रथ में विराजित किया जाएगा। सवारी में झांझ-डमरू, विशाल नंदी, राधा-कृष्ण की झांकी, आदिवासी लोक नृत्य और कई विद्युत चलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। जगह-जगह भक्तों द्वारा फूलों की बारिश कर राजा का स्वागत किया जाएगा। शाही सवारी को लेकर पुलिस द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाही सवारी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, अग्रसेन वाटिका, तिलक मार्ग, कमल चौक, टैगोर मार्ग होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त होगी।