नीमच। अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आ रहा है कि मनासा से लक्ष्मीनारायण कसेरा के बड़े सुपुत्र एवं प्रहलाद कसेरा के भतीजे, रितेश एवं दीपक के बड़े भाई, अक्षत के बड़े पापा, ख़ुशी व अनन्या कसेरा के पूज्य पिताजी मितेश कसेरा का दुखद निधन दिनांक 04/08/2025 सोमवार को हो गया है, जिनका उठावना एवं शोक निवारण 06/08/2025 बुधवार को दोपहर 2.30 बजे विजयवर्गीय समाज धर्मशाला मनासा में रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार शब्बीर बोहरा ने दी।
शोकाकुल-
सुरेश कसेरा (सरकार)
गिरिराज, कैलाशचंद्र कसेरा एवं समस्त कसेरा परिवार मनासा