चित्तौड़गढ़। श्री काली कल्याण धाम सेंथी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। गादीपति नवीन त्रिवेदी कल्याण सेवक अंकित त्रिवेदी एवं कल्याण परिवार द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री काली कल्याण धाम सेंथी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। आयोजन में दहीहंडी, श्री कृष्ण जी की झांकियां, प्रसाद वितरण, विशेष श्रृंगार एवं गादी दर्शन 7ः30 से प्रभु इच्छा तक रहेंगे। इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया जा रहा है।
गादीपति नवीन त्रिवेदी कल्याण सेवक अंकित त्रिवेदी एवं कल्याण परिवार सहित अजय मोड, गोपाल मोड, सीमा त्रिवेदी, चिराग, लवप्रीत सिंह, राजेश जायसवाल, नरेश जायसवाल, कौशल हाडा, ममता, सत्यदेव मोड, पवन मोड, जम्बू कड़ावत, सुरभि, वासुदेव मोड, संदीप मोड, अनिरुद्ध मोड, पिंटू मोड, हरिओम मोड, जनार्दन मोड, तनु बुनकर, वी संगीता बुनकर ने सभी से आयोजन में भागीदारी का आह्वान किया है।