उमरिया। इन्दवार थाना के अमरपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम चिल्हारी में घर पर बाबिता साहू पति अशोक साहू उम्र लगभग 27 वर्ष ने फांसी के फंद पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी अमरपुर पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी लागते ही घटना स्थल पर अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। नायब तहसीलदार एवं इन्दवार टीआई एमएल वर्माभी मौका स्थल पर पहुंचे और पंचनामा आदि की कार्यवाही करते हुए शव को फंदे से उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।