झालावाड़। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि झालावाड़ जिले में नकबजनी, वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व वृताधिकारी वृत मनोहर थाना कैलाश चंद जाट के निकटतम सुपरविजन में थाना अधिकारी कामखेड़ा धनराज गुर्जर पुलिस उपनिरीक्षक के नेतृत्व में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं थाना क्षेत्र में बढ़ती जा रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु थाने से टीमों का गठन कर आसूचना तंत्र के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है।
जिसके तहत ग्राम ल्हास थाना घाटोली से दिनांक 5 नवंबर को दिनांक 01 नवंबर 2022 को कस्बा कामखेड़ा से चोरी हुई पल्सर मोटरसाइकिल चुराने वाले चोरों के बारे में पता चलने पर थाना कामखेड़ा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी प्रभाकर उर्फ चेतन को गिरफ्तार कर अभियुक्त की सूचना पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को रिआयाशी मकान राजूलाल मीणा मोजा ल्हास थाना घाटोली से बरामद कर मोटरसाइकिल चुराने वाली गैंग में शामिल संजय उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।
अभियुक्तों से अनुसंधान किया जा रहा है। चोरी की वारदात में शामिल अन्य मुलजिम और चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ मुलजिम प्रभाकर उर्फ चेतन ने एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नांदेडा थाना कामखेड़ा से चुराया जिसे बरामद किया गया।