नीमच। अंत्योदय से आज हम आत्मनिर्भर भारत तक का सफर तय करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहे है। सबसे पहले हम सभी मिलकर नीमच जिले को आत्मनिर्भर बनायेंगे। जिला आत्मनिर्भर बनेगा, तो म.प्र.आत्मनिर्भर बनेगा और फिर भारत आत्मनिर्भर बनेगा। यह बात प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में म.प्र.स्थापना दिवस समारोह एक से 7 नवम्बर 2022 तक जिले में विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान, न.पा.अध्यक्ष स्वाति चौपडा, जनपद अध्यक्षगण, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा, कि प्रदेश में पिछले आठ माह में बीस लाख रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराये गये है। नीमच जिले में भी 168 नये उद्योगों की स्थापना का काम प्रारंभ हो चुका है। उन्होने कहा, कि पहले नीमच जिले में 25 से 30 शासकीय चिकित्सक पदस्थ थे और आज जिले में 100 से भी ज्यादा शासकीय चिकित्सक पदस्थ है।
मंत्री सखलेचा ने कहा कि उनका प्रयास है, कि विशेष रोजगारपरक कोर्स प्रारंभ कर नीमच, जावद एंव मनासा के युवाओं को आईटी के क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयारी करवाई जाये, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने कहा कि भावी पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही जीवन जीने की कला की सिखाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में काफी अच्छा काम हुआ है। अधिकारी, कर्मचारियों ने घर-घर जाकर 1.45 लाख परिवारों को चिन्हित कर पात्र 1.34 लाख वंचित लोगों को योजनाओं के तहत स्वीकृति जारी की है। जिले के कलेक्टर से लगाकर प्रशासनिक टीम ने बेहतर कार्य किया है।
नीमच विधायक दिलीप सिह परिहार एवं मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने भी अपने उद्बोधन में स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि म.प्र.देश का ह्दय स्थल है, हमारे म.प्र. का स्थापना दिवस हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा, कि म.प्र.विकास की गति के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने म.प्र.को स्वर्णिम म.प्र. बनाया है। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिह चौहान ने भी सम्बोधित किया। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने स्वागत उद्बोधन में 1 से 7 नवम्बर 2022 तक म.प्र.स्थापना दिवस समारोह के तहत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तद्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर ने सभी का आभार माना।
मंत्री सखलेचा, विधायक परिहार, मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष चौहान व अतिथियों ने जावद क्षेत्र के नीट एवं जे.ई.ई. परीक्षा में सफल हुए 23 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। साथ ही स्थापना दिवस समारोह के तहत रांगोली प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, रस्साकस्सी प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं, प्रतिभागियों और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, बडी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।