देवास। जिला चिकित्साल देवास में परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत एफपीएल/एमआईएस समीक्षा बैठक एवं रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित हुआ। रिफ्रेशर प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन से संबंधित संसाधनों का अब नीचे स्तर तक अनुश्रवण एवं प्रबंधन एफपीएल एमआईएस सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है। अब जो भी संसाधन का उठाव एवं खपत होगी उसकी नीचे स्तर तक ऑन लाईन रिपोर्टिंग की जाती है।
समीक्षा के दौरान सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा ने निर्देश दिए कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में एफपीएलएमआईएस की निरंतर समीक्षा कर आवश्यक संसाधनों को डिमांड सुनिश्चित करें। हितग्राहियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम में स्थाई एवं अस्थाई संसाधनों की सेवाएं प्रदान करें। ब्लॉक लेवल पर बीईई और सेक्टर स्तर पर सुपरवाइजर शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने लिए जिम्मेदार होंगे। आशाओं को समय पर इंसेंटिव का भुगतान करें। कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी इसकी निरंतर समीक्षा करेंगे।
समीक्षा बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम कंसलटेंट एनएचएम एमपी कृष्णपाल यादव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा एफपीएल/एमआईएस सॉफ्टवेयर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।