शाजापुर। जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) बैठक का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है।
अग्रणी जिला प्रबंधक ललित कुमार आचार्य ने बताया कि बैठक में पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, स्व सहायता समुहों का बैंक लिज एवं बचत खाता खोलना (एनआरएलएम,एसआरएलएम.एनयुएलएम), आत्मनिर्भर किसान, एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड एवं पीएमएफएमई, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन हेतु केसीसी, राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की प्रगति, सी.एम.हेल्पलाईन शिकायतो के निराकरण की समीक्षा सहित अन्य अनुमत विषयों पर चर्चा होगी।