शाजापुर। जिले के सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों की समस्याओं के निराकरण एवं शासकीय व विभागीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए 11 नवंबर 2022 शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कोठी पैलेस नई कोर्ट भवन के पास विक्रम नगर रोड जिला उज्जैन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उज्जैन कमाण्डर नागेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) ने बताया कि इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों एवं पेंशन पात्रता धारित आश्रितों का जीवन प्रमाण पत्र बनाने एवं अपलोड/जमा करने की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।