निंबाहेड़ा। क्षेत्र में वाहनों और अन्य प्रकार की चोरियों की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस नगर डिप्टी आशीष कुमार और कोतवाली सीआई फूलचंद टेलर के निर्देश पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमें लगाकर बिना नंबरी वाहनों की धरपकड़, फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाते हुए और तेज गति से चलाते हुए गाड़ियां रोक कर जप्ती की कार्यवाही की गई और सख्त हिदायत दी गयी।
पुलिस टीम में तैनात ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज एएसआई अर्जुन पंडित ने अपने अधीनस्थ सुनील कुमार के साथ कार्यवाही करते हुए नगर के कल्याण चोक, मालवा काम्प्लेक्स के सामने बिना नंबर लिखी गाड़ियों को जप्त कर थाने में जमा करने के साथ ही बिना लाइसेंस और बिना गाड़ी के कागजात व नाबालिक बच्चो द्वारा वाहनों का संचालन करने वाले वाहनधारियों पर कार्यवाही की गई और भविष्य में ऐसा न करे इस हेतु भी हिदायत दी गयी।