मनोहर थाना। राजस्थान के झालावाड़ जिले के उपखण्ड मनोहर थाना की ग्राम पंचायत कोलूखेड़ी कलां के ग्राम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डेकडियाखेड़ी में आज शनिवारीय नो बैग डे पर विद्यालय प्रांगण में दिशा ज्ञान टॉपिक पर जिले झालावाड़ का नक्शा बना क़र कक्षा के बच्चों क़ो दिशाओं का प्रतेक्ष ज्ञान करवाया गया एवं बच्चों क़ो दिशा नाम पर बुलाक़र पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण में खड़ा होना, जिससे बच्चों में स्थाई समझ पैदा हो सकें एवं याद भी ज्यादा हो सकें विद्यालय स्टाफ भी आनंद पूर्वक भाग लेता है। प्रधानाध्यापक बहादुर सिंह खींची नो बैग डे प्रभारी भूरालाल पारेता महेंद्र सिंह मीणा सभी बच्चों के साथ कार्य करते रहे।