चित्तौड़गढ़। भारतीय सद्भावना मंच की राष्ट्रीय संयोजिका साध्वी कल्पना अरुंधति मंच उद्देश्यों की कड़ी में दिसम्बर माह में चित्तौड़गढ़ प्रवास पर रहेगी। जनवरी 2023 में राष्ट्रीय स्तर का एक भव्य आयोजन देबर्षि इंद्रेश जी के सानिध्य में कराए जाने की रूप रेखा तैयार की जावेगी।
भारतीय सदभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार सीए डॉ.अर्जुन मुंदड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आओ जड़ों से जुड़े -राष्ट्र रक्षा सूत्र राष्ट्रीय सद्भभावना मंच का मतलब विविधता में एकता एवं उद्देश्य है राष्ट्र को एक रक्षा सूत्र में पिरोना सभी के अंदर राष्ट्र हित की भावना जागृत करना।
उन्होंने बताया कि हम सभी को एक जाति पंथ मजहब में बैठकर एक धर्म ,वतन का धर्म, राष्ट्रहित के लिए हम सभी की एक ही कोशिश होनी चाहिए यह कहने में गर्व होना चाहिए कि हम हिंदुस्तानी थे और हिंदुस्तानी हैं और आगे भी हिंदुस्तानी रहेंगे। हमारा डीएनए एक है यहां डीएनए का मतलब डी का मतलब सपने एन का मतलब वतन और ओर ए का मतलब पूर्वज ,अतः हर जाति धर्म वर्ग आदि जैसी अनेक मान्यताएं होने के बावजूद एकता परस्पर शांति प्रेम सद्भभावना पर हमारा अस्तित्व केंद्रित है।
दंगा मुक्त हिंदुस्तान, छुआछूत मुक्त हिंदुस्तान, प्रदूषण मुक्त, अनपढ़ मुक्त,बेरोजगारी मुक्त हिंदुस्तान जिसमें नफरत दंगा और हिंसा नहीं बल्कि मोहब्बत भाईचारा और सुकून हो इसके लिए जरूरी है अपनी जड़ों से जुड़े रहना।
उन्होंने बताया कि मंच को राष्ट्रीय संरक्षक देवर्षि इन्द्रेश भाई का सानिध्य हैं, व मंच में गतिविधियां आपके संरक्षण में की जा रही हैं।