नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में आज जिला न्यायालय नीमच में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें सिविल, आपराधिक, चेक डिसऑनर, विद्युत, मोटर दुर्घटना क्लेम, पारिवारिक विवाद, नगर निगम, बीएसएनएल, बैंक मामले, श्रम एवं उपभोक्ता आदि मामलों का निराकरण किया गया। यह वर्ष 2022 की चौथी और अंतिम लोक अदालत थी। इस लोक अदालत में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग अपने समझौते के तहत मुकदमों को निपटाने के लिए आगे आए। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में नीमच के बकाया संपत्ति कर व जलकर के अधिभार में छूट प्रदान की गई। दीवानी की छूट का लाभ उठाने के इच्छुक बकायेदारों के प्रकरण तैयार कर मौके पर राशि जमा कराई गई। बैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरण में नियमानुसार छूट, मोटर दुर्घटना क्लेम राशि का तुरंत भुगतान एवं इसी प्रकार के कई प्रकरणों का निराकरण करवाया गया। इस लोक अदालत का आयोजन नीमच में प्रधान जिला न्यायधीश सुशांत खुद्दार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।