नीमच। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद में शनिवार को प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विद्यार्थियों से संवाद किया। मंत्री सखलेचा ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये एक लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता और अनुशासन के साथ कठोर परिश्रम करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय एवं वे स्वयं अपने स्तर से हर प्रकार की मदद करेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ गुरुप्रसाद, एसडीएम शिवानी गर्ग तथा महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष युगल डाढ़ ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में मंत्री सखलेचा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तद्पश्चात प्राचार्य डॉ.डी.एल.अहीर, प्राध्यापक डॉ.एनके पाटीदार, डॉ.व्हीके ओझा, डॉ.आरसी मेघवाल, डॉ.जेके मांदलिया, डॉ.राजेश मुंजाल्दा एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों को स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सचिन गोखरू, जनप्रतिनिधि, प्राध्यापकएवं महाविद्यालय का स्टॉफ, एन.सी.सी. कैडेट्स रासेयो स्वयं सेवक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.एल. अहीर ने सभी का आभार व्यक्त किया।