चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेषन न्यायाधीष ओमी पुरोहित के आदेशानुसार द्वितीय शनिवार दिनांक 12.11.2022 को जिला मुख्यालय एवं समस्त ताल्लुका मुख्यालयों पर स्थित न्यायालयों में वृहद् स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले की विभिन्न न्यायालयों में विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति के आधार पर कुल 1,70338 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिसमें 16,32,46078 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। बैंक लोन, चेक अनादरण, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, टेलीफोन विभाग एवं राजस्व विभाग से संबंधित कुल 129930 प्री-लिटिगेशन आवेदनों का निस्तारण किया जाकर 37004317 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। राजस्व मामलों का भी आपसी सहमति के आधार पर कुल 38658 मामलों निस्तारण किया गया। इन प्रकरणों को निस्तारित करने में कुल 21 बेंचों ने कार्य किया।
प्राधिकरण अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ-
प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित द्वारा जिला मुख्यालय तथा जरिये वीसी ताल्लुका मुख्यालय पर लोक अदालत का शुभारम्भ किया तथा लोक अदालत को उत्सव के रूप में मनाते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को निस्तारित करने हेतु प्रेरित किया।
प्राधिकरण सचिव भानु कुमार जिला मुख्यालय पर गठित बैंचेज की कार्यवाही देखी। पक्षकारों से भी बात की तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सफल बनाने मे सहयोग करने वाले न्यायिक अधिकारीगण, बैंच के सदस्यगण, अधिवक्तागण, पक्षकारान, न्यायिक कर्मचारियों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण् का आभार व्यक्त किया।