नीमच। मीजल्स रुबेला के उन्मूलन कार्यक्रम तहत आयोजित प्रथम चरण का टीकाकरण कार्यक्रम 14 से 19 नवंबर 2022 तक आयोजित किया जाना है। इस संबंध में समस्त प्ले स्कूल, किंडरगार्टन एवं अन्य स्कूलों के प्राचार्यों के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जावद शिवानी गर्ग ने टीकाकरण की रूपरेखा एवं कार्रवाई के संबंध में शनिवार को बैठक आयोजित कर चर्चा की और मीजल्स रूबेला टीकाकरण तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बीएमओ डॉ. राजेश सिंह मीना एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित था।