शाजापुर। दिनांक 12/11/2022 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शाजापुर सेक्टर के एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र और छात्राओं द्वारा विकासखंड समन्वयक बसंत रावत के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जैन द्वारा की गईं।
जैन द्वारा उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं शारीरिक मानसिक बुराइयों के बारे में बताया शाजापुर सेक्टर के सेक्टर प्रभारी परामर्शदाता इंदर मकवाना द्वारा बताया गया कि नशे से शारीरिक मानसिक आर्थिक और अन्य प्रकार की हानियां होती है। परिवार टूट जाता है समाज में मान सम्मान गिर जाता है। नशा नाश का कारण होता है। इसलिए ना तो स्वयं नशा करना चाहिए और ना किसी को करने देना चाहिए और परामर्शदाता कपिल गुर्जर द्वारा बताया गया है कि सिर्फ शपथ लेने से ही नशा नहीं छोड़ा जा सकता है। नशा स्वयं मन की इच्छा शक्ति से नशा छोड़ें तब ही नशे को त्याग दिया जा सकता है। नशा बहुत ही बुरी आदत है ना स्वयं करना चाहिए ना किसी को करने देना चाहिए तथा उमा बरेठा और सिमरन मितोला के द्वारा भी उपस्थित लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और नशा नहीं करने और नशा छोड़ने के लिए लोगो को प्रेरित करने की समझाइश दी और छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाई गई।
कार्यक्रम में रीना जायसवाल प्रीति बाला साक्षी जैन मान्यता चावड़ा रीना चौहान बुलबुल विश्वकर्मा राहुल वाघेला आदि उपस्थित रहे। नशामुक्ति की शपथ प्रियंका सोनी ने दिलवाई कार्यक्रम का संचालन दीपक धानुक ने किया और आभार हिमांशी सोनी ने व्यक्त किया।