नीमच। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित बैठक में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने मध्यप्रदेश में जिला प्रथम स्थान पर आने पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी। सीईओ गुरूप्रसाद ने वाटरशेड परियोजना की समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में निर्धारित लक्ष्यपूर्ति की जाए। वाटरशेड में खेत तालाब के कार्य अधिक से अधिक स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारंभ करें। सीएम हेल्प लाईन में योजनाओं संतुष्टी का प्रतिशत बहुत कम है। शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर, संतुष्टी से शिकायत बंद करवाई जाकर, संतुष्टी का प्रतिशत बढ़ाए।
जिला पंचायत सीईओ ने सभी ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूह के माध्यम से नलजल का संचालन करने तथा अधिक से अधिक समूह को इससे जोडने, जीपीडीपी वर्ष 2023-24 के लिए जिला स्तर एवं जनपद स्तर पर सभी विभागों की बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार करने, मनरेगा योजना मे अमृत सरोवर,पृष्कर धरोहर, कार्य की पूर्णता का प्रतिशत,आधार सीडिग, मजदूर नियोजन की प्रगति बढाने के निर्देश भी दिए। उन्होने एनआरएलएम के तहत प्रत्येक ग्राम पंयायत में एक माह में न्यूनतम एक समूह का गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, ग्रामीण यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री आरजी गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।