शाजापुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता द्वारा जारी आदेशानुसार कृषको की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रासायनिक खाद वितरण एवं भंडारण व्यवस्था के लिए जिले की सभी प्राथमिक सहकारी संस्थाओं के सभी गोदाम एवं कार्यालय अवकाश के दिनों में (शनिवार, रविवार एवं अन्य अवकाश) खुले रखने तथा आने वाले सभी कृषकों को उपलब्धता के आधार पर नियमानुसार खाद वितरण किया जाएगा।