शाजापुर। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए की भावना के अनुरुप गरीब, निर्धन व वंचित वर्ग के लिए समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता की उपलब्धता के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा हक हमारा भी तो है - 75 एवं कानूनी जागरुकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत सापंखेड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाजापुर के अध्यक्ष एवं प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश मोहम्मद अजहर के निर्देशन में जिला स्तरीय अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, नालसा योजनाएं लोक अदालत आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर राजेन्द्र देवड़ा ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर गरीब एवं कमजोर व्यक्ति के कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिये सदैव प्रतिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी या अज्ञानता, अन्य निर्योग्यता के कारण न्याय प्राप्त कर पाने के अवसर से वंचित न रह जाए। हर व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक सेवा उपलब्ध हो तथा विधिक प्रणाली का प्रवर्तन समान अवसर के आधार पर न्याय का संवर्द्धन करें इसके अतिरिक्त जिला न्यायाधीश द्वारा ग्रामजनों को वसीयत, घरेलू हिंसा अधिनियम, पॉक्सों एक्ट, शिक्षा का अधिकार, उत्तराधिकार अधिनियम, न्याय प्रणाली एवं प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में उपस्थित जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के अंतर्गत पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर विधिक जागरुकता का कार्य करते हुए शिविरों, अन्य गतिविधियों के माध्यम से ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति तक कानूनी की जानकारी पहुचाई जा रही है। इस अवसर पर निःशुल्क विधिक सेवाओं, नालसा योजना, अंतर्गत नालसा, गरीबी उन्मूलन योजनओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजना, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रर्वतन के लिए योजना, मध्यस्थता, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी भी दी गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी शाजापुर निमल चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर के अंत में चाईल्ड लाईन से काउन्सलर/सामाजिक कार्यकर्ता सीमा शर्मा द्वारा चाईल्ड लाईन के इमरजेन्सी निःशुल्क नंबर 1098 के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर निलम चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सांपखेड़ा के सरपंच कमल सूर्यवंशी, सचिव मनोहर एवं पैरालीगल वालेंटियर, चाईल्ड लाईन की टीम तथा 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।