मंदसौर। सांस अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार, सिविल सर्जन डॉ डीके शर्मा, सांस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ सुरेश सोलंकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश शर्मा उपस्थित थे। नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि 5 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की ज्यादा जरूरत रहती है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है। यदि बच्चों में सर्दी, खांसी, सांस का तेज गति से चलना, बुखार, सुस्त या बेहोशी की स्थिति बनती है तो अपने बच्चों को तत्काल चिकित्सक से जांच कराएं। समय पर जांच होने पर गंभीर खतरों से बच्चों को बचाया जा सकता है।
कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि सांस अभियान का उद्देश्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना, बच्चों में निमोनिया होने का कारण सर्दी, अधिक प्रदूषण होने वाले क्षेत्र तथा जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है तथा कुपोषित हैं, वह बच्चे ज्यादा निमोनिया से प्रभावित होते हैं स बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण कराएं जिले में प्रति मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर बच्चों का टीकाकरणऔर बच्चों की जांच की जाती है।
नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी बंशीलाल गुर्जर द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन किया गया तथा सांस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा संकल्प दिलाया गया कि निमोनिया नहीं , तो बचपन सही स टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीबी से पीड़ित मरीजों को गोविंद स्वीट एवं डॉ आरके द्विवेदी की ओर से फूड पैकेट वितरण किए गए । कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा अनुरोध किया गया जिले के जो दान दाता है, अनाज का दान करना चाहते हैं। डॉ आरके द्विवेदी जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी से संपर्क कर टीबी के मरीजों को उपलब्ध कराएं यह मानव सेवा कार्य है।