नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट राजेन्द्र नरवारिया के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 304/22 धारा 365, 366, 34 भादवि में फरार आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नीमच केंट पर गुम इंसान क्र 42/22 जाँच हेतु प्राप्त हुई। जाँच के दौरान दिनांक 30 मई 22 को गुमशुदा पायल पिता स्वर्गीय राजू साठिया उम्र 25 साल नि दशहरा मैदान नीमच को दस्तयाब किया गया था। उसके विस्तृत कथन लेख किये गये जिसमे गुमशुदा पायल ने बताया की दिनांक 26 मई 22 को में सेन्ट्रल स्कुल के पास पन्नी बिन रही थी, कि सूरज का पिता राजू साठिया , मंजू पति राजू साठिया, वकील पिता राजू साठिया, जाकीर साठिया, फोरिया उर्फ राहुल साठिया ये सब तूफान गाडी से आकर सूरज साठिया से शादी करवाने के लिए जबरदस्ती मुझे गाडी में बैठाकर चित्तोड़गढ ले गए और मुझे जबरदस्ती राजू साठिया के घर में रखा और सबने एक मत होकर मुझसे बोला की तुझे सूरज साठिया से शादी करना ही पड़ेगी।
गुमशुदा पायल के कथन से अपराध धारा 366, 365, 34 भादवि का पाया जाने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 03 अगस्त 22 को भीमराज उर्फ़ राजू साठिया निवासी मोर मगरी चित्तोड़गड को गिरफ्तार किया था। बाद घटना दिनांक से मंजू पति राजू साठिया, वकील पिता राजू साठिया, जाकीर साठिया, फोरिया उर्फ राहुल साठिया से फरार चल रहे थे। जिन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चारो आरोपियों पर 5000-5000 रु का इनाम घोषित किया गया था। दिनांक 12 नवंबर 22 को कलेक्टर कार्यालय चित्तोड़गड के सामने से मंजू पति भीमराज उर्फ़ राजू साठिया उम्र 45 साल नि मोर मगरी चित्तोड़गड, सुनील उर्फ़ वकील पिता भीमराज उर्फ़ राजू साठिया उम्र 21 साल नि मोर मगरी चित्तोड़गड को चित्तोड़गड राजस्थान पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई में नीमच केंट थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, प्रधान आरक्षक राजमल पाटीदार, महिला आरक्षक रीना भट्ट व कोतवाली चित्तोड़गड टीआई व उनकी टीम का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।