जावद। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के विशेष प्रयासों से जावद के शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में रविवार को जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद एवं टीसीएस के वरिष्ठ अधिकारी अमिताभ तिवारी की उपस्थिति में प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ हुआ।
जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्लेसमेंट ड्राइव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नीमच जिले एवं जावद क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए भाग लिया। इस अवसर पर जावद नगर पंचायत उपाध्यक्ष सूचित सोनी एवं जयदीप कविश्वर, कालेज के प्राचार्य डॉक्टर डी एल अहिर, प्रोफेसर डॉक्टर आरसी मेघवाल एवं प्राध्यापक गण तथा कालेज का स्टाफ, टीसीएस की टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।