रतलाम। स्टेशन रोड थाने के आरक्षक विजय थापा की पत्नी सपना (26) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। माणक चौक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। एसआई प्रवीण वास्कले ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी आरक्षक विजय थापा ने एक दिन पहले शुक्रवार को ही स्टेशन रोड थाने में ज्वाइन किया था।
इसके पहले वह लाइन में थे। आरक्षक थापा शुक्रवार को नाइट गश्त करने गए और शनिवार सुबह 5 बजे घर पहुंचे तो दरवाजा देर तक बजाने के बाद भी नहीं खुला। आखिर में उनकी पांच साल की बेटी खनक ने दरवाजा खोला। थापा अंदर गए तो कमरे में साड़ी के बने फंदे पर पत्नी लटकी हुई थी। पुलिस को सूचना दी तो वो उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।