मुरैना। शहर में एक ट्रक ने सामने से आ रही एक ऑटो में टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए व उसे चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो के पीछे उसका साथी बैठा था। वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना रविवार देर रात की है। बता दें, कि ऑटो पंकज शाक्य पुत्र नरेश शाक्य, निवासी घोसीपुरा, ग्वालियर ऑटो चला रहा था। उसका साथी वृन्दावन पुत्र रामसिंह निवासी घोसीपुरा, ग्वालियर ऑटो में पीछे बैठा था। वह लोग आगरा से ग्वालियर नेशनल हाईवे पर जा रहे थे। रात का समय था। वे लोग अभी नेशनल हाईवे पर मौजूद जौधा बाबा मंदिर के पास से गुजर रहे थे, उसी समय मुरैना की तरफ से एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था। ट्रक चालक ने ऑटो में सीधा सामने से टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसे चला रहे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ऑटो के पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।
शराब पिए थे दोनों, गाड़ी में मिली बोतलें
घटना की सूचना पर सरायछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि घायल वृंदावन शराब के नशे में धुत था। ऑटो के अन्दर बियर की कुछ भरी हुई बोतलें मौजूद थीं। नशे में होने व घायल होने के कारण वह पुलिस को कुछ बता नहीं पा रहा था। बाद में पुलिस ने 108 एम्बूलेंस मंगाई और उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस को मुताबिक दोनों एक ही मकान में रहते थे।
पुलिस अधिकारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक टक्कर मारकर भाग गया है। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दोनों शराब पिए हुए थे।