मनासा। बाल दिवस के उपलक्ष्य मे जनअभियान परिषद के अंतर्गत संचालित एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू कोर्स के विद्यार्थियों ने बच्चों के साथ आंगनवाडी केंद्र मनासा मे बाल दिवस मनाया।
बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे मे बताया गया। बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए पहाडा पुस्तक और पेंसिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम मे बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कि छात्राए अनुराधा धनगर, मिनाक्षी किर, पूजा पाटीदार, तृप्ति सेन, ज्योति प्रजापति, भावना चन्देल, धापू मालवीय और आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बच्चों को सल्पाहार करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।