झालावाड़। राजस्थान के जननायक अशोक गहलोत ने धोबी समाज के लिए आयोग की स्वीकृति देने से प्रदेश के समाजजनों में खुशी की लहर हैं। झालावाड़ से दिव्यांग पार्षद संजीव वर्मा ने बजट 2023 के लिए धोबी समाज के उत्थान के लिए बजट सुझाव भेजे हैं, जिसमें मुख्य प्रत्येक जिले में छात्रावास के लिए रियायत दरों पर भूमि आवंटित करनें, गांवों में मनरेगा कर्मियों द्वारा धोबीघाट बनाये जाने, ताकि कुशलता पूर्वक सेवा दे सकें। धोबीघाट पर प्लेटफार्म, नल कपड़ा सुखाने के लिए टीन शेड व्यवस्था हो चारों ओर बाउंड्रीवाल हो तो अतिक्रमण रोका जा सके। मांगलिक कार्याे के लिए धोबी समाज का सामुदायिक भवन हो इनकी सेवाओं को आवश्यक श्रेणी में रखते हुए अलग से पेंशन योजना हो, शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए तकनीकी शिक्षा निःशुल्क हो, स्वरोजगार में प्रोत्साहित करने के लिए इनके व्यवसाय को लघु उद्योग का दर्जा मिले तो ऋण मिल सके आदि शामिल है।