मंदसौर। दशपुर कुन्ज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सात दिवसीय हड़ताल पर बैठी है। पर्यवेक्षक इंदिरा चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक को बीते वर्ष शिवराज सरकार के मिशन संचालक ने पर्यवेक्षक को 15000 रुपये महीना और आशा कार्यकर्ता को 10000 रुपये महीना देने का आश्वासन दिया था परंतु वह अभी तक लागू नहीं हुआ। हमारी मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है, हड़ताल सात दिवसीय हैं। आशाओं को सिर्फ 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने जो बताया था वह तो हमको दिया जाए। पर्यवेक्षक को 10000 रुपये प्रति माह मिलता है परंतु इसके एवज में पर्यवेक्षक को 10 से 15 गांव में घूमना रहता है। आधे से ऊपर पैसे पेट्रोल में चला जाता है। सरकार से हमारा निवेदन है कि पर्यवेक्षक को 15000 रुपये और आशा कार्यकर्ता को 10000 रुपये प्रति माह दिया जाए। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो यह हड़ताल उग्र आंदोलन का रूप ले लेगी।