मंदसौर। गौरव दिवस 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट भवन सभागार में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक, बंशी लाल गुर्जर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 दिसंबर को मंदसौर आएंगे। वे सर्वप्रथम सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति का अनावरण करेंगे। उसके पश्चात शिवना शुद्धिकरण तथा पंप हाउस का शिलान्यास करेंगे। उसके पश्चात कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में दिव्य दशपुर एवं दशपुर जनपद पुस्तकों का विमोचन करने के पश्चात पीजी कॉलेज ग्राउंड में मंदसौर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।